प्रयागराज, अगस्त 10 -- प्रयागराज, संवादददाता। इलाहाबाद न्यूज रिपोर्टर्स क्लब के तत्वावधान में पहल कार्यक्रम के तहत रविवार को चित्रकला, रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता हुई। चित्रकला में 192 बच्चों और मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता में 105 महिलाओं ने भागीदारी की। बिशप जॉनसन स्कूल एंड कॉलेज में प्रतियोगिता का उद्घाटन क्लब के पूर्व अध्यक्ष रतन दीक्षित ने किया। सामाजिक एवं पर्यावरण संस्था जेसा की महासचिव डॉ. मेनका वर्मा, डॉ. प्रीथा पांडे (ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज) एवं अनुपमा श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि रहीं। चित्रकला प्रतियोगिता में वर्ग ए में समृद्ध मिश्र, तोशिका मिश्रा एवं काव्या श्रीवास्तव, वर्ग बी में देवांशी मिश्रा-अदिति श्रीवास्तव (संयुक्त), ऋतिक खरे-अविरल श्रीवास्तव(संयुक्त) एवं निवेदिता त्रिपाठी और वर्ग सी में नव्या जायसवाल, वैष्णवी जायसवाल-राश...