सहारनपुर, दिसम्बर 14 -- सहारनपुर। जनता देश संगठन (जेडीएस) ने शुक्रवार को समूह-सखी महिलाओं के वेतन और सुविधाओं को बढ़ाने की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। बॉबी कुमार सिंह ने बताया कि एनआरएलएम के तहत वर्षों से कार्यरत इन महिलाओं को न्यूनतम वेतन 800 रुपये प्रतिमाह दिया जाता है, जबकि सभी कार्यक्रम और मिटिंग का खर्च वे स्वयं वहन करती हैं। जेडीएस ने मांग की है कि समूह-सखी महिलाओं का बेसिक वेतन 18 हजार रुपये प्रतिमाह किया जाए, उन्हें विभाग में स्थायी नियुक्ति मिले और मातृत्व लाभ अधिनियम के तहत सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएँ। इस दौरान संस्थापक सुरेश कुमार, पिंकी पवन शिंदे, राजेश्वर दास सैनी, सुभाष बर्मन, बबीता कश्यप और अजय सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...