सहारनपुर, जनवरी 14 -- जनता देश संगठन (जेडीएस) ने बुधवार को डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत कार्यरत समूह-सखी महिलाओं के वेतन में बढ़ोतरी की मांग की है। संगठन का कहना है कि समूह-सखी महिलाएं पिछले कई वर्षों से विभिन्न विभागीय कार्य कर रही हैं, लेकिन उन्हें अब भी मात्र 800 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है, जो बेहद कम है। संगठन के अनुसार इन महिलाओं से गांवों और शहरों में बैठकों व कार्यक्रमों से जुड़े कई कार्य कराए जाते हैं, जिनका खर्च भी उन्हें स्वयं उठाना पड़ता है। कम वेतन के कारण महिलाएं अपने परिवार का भरण-पोषण ठीक से नहीं कर पा रही हैं। इस दौरान अध्यक्ष सुरेश कुमार, महासचिव एडवोकेट पिंकी पवन शिंदे, सुभाष बर्मन, बबीता, सोनिया, कोमल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...