सहारनपुर, जुलाई 14 -- सहारनपुर। जनता देश संगठन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को समूह-सखी महिलाओं को उचित वेतन और स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। मांगें नहीं माने जाने पर 14 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान किया गया। ज्ञापन में बताया गया कि समूह-सखी महिलाएं पिछले कई वर्षों से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत विभिन्न योजनाओं में कार्यरत हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें मात्र 800 रुपये प्रतिमाह का अल्प वेतन दिया जा रहा है। जबकि ये महिलाएं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, पशु टीकाकरण, मिशन अंत्योदय सहित कई महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं के संचालन में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। इसके अतिरिक्त, शहर में आयोजित होने वाली बैठकों और कार्यक्रमों में भाग लेने का ...