अररिया, अगस्त 3 -- जिले के महलगांव थाना क्षेत्र के मसूरिया का रहने वाला था युवक गायब युवक के पिता ने नगर थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी,पुलिस खोज में जुटी अररिया, निज संवाददाता समूह लोन का रुपए रुपया जमा करने एरिया आया एक युवक गुरुवार दोपहर से ही गायब है। गायब युवक महलगांव थाना क्षेत्र के मसूरिया गांव का रहने वाला 41 वर्षीय मो सैफुल इस्लाम है।इस मामले को लेकर गायब युवक के पिता मो जफर आलम ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद युवक की खोज शुरू कर दी है।दर्ज प्राथमिकी में गायब युवक के पिता ने कहा है कि गुरुवार को दिन के करीब एक बजे उनका बेटा सैफुल इस्लाम समूह लोन का रुपया लेकर घर से अररिया रानीगंज रोड स्थित भारत फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के लिए बाइक से निकला था। लेकिन वह आठ बजे रात तक घर नहीं पहुंचा।पहले भी वह...