सीवान, नवम्बर 27 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। टाउन हॉल में कला संस्कृति व युवा विभाग, बिहार सरकार व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 का आयोजन बुधवार को किया गया। आर्य समाज संस्कृत कला परिषद् व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, करोम की छात्राओं ने गणेश वंदना की नृत्य प्रस्तुति दी। मुख्य कार्यक्रम में एकल नृत्य की प्रस्तुति भी दी गई। जिला स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों व अतिथियों का मन मोह लिया। जिला स्तरीय युवा उत्सव के तहत पहले दिन समूह लोक नृत्य व समूह लोक गीत की स्पर्धाएं हुई। बहरहाल, टाउन हॉल में डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी डॉ. ऋचा वर्मा के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत किया गया। ...