प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता सेंट एंथोनी कॉन्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज में राज्य स्तरीय कला उत्सव का उद्घाटन सोमवार को मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी ने किया। प्रदेश के सभी 18 मंडलों के प्रतिभागियों ने संगीत एवं कला की 12 विधाओं में प्रदर्शन किया। लोक गायन समूह विधा में मेजबान सेंट एंथोनी कॉलेज की छात्राओं को प्रथम स्थान मिला। इटावा और सोनभद्र की टीमों को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान मिला। नाटक-लघु नाटिका समूह में चित्रकूट, नृत्य- लोक समूह में आगरा, संगीत वादन- अवनद्ध वाद्य (एकल) में मथुरा, संगीत वादन वाद्य वृंद में वाराणसी, पारंपरिक कहानी वाचन में गोरखपुर, संगीत गायन शास्त्रीय एकल में वाराणसी, स्वदेशी खेल खिलौने-समूह/स्थानीय शिल्प में अलीगढ़, नृत्य शास्त्रीय एकल में गाजियाबाद, दृश्य कला (त्रिआयामी) एकल में झांसी, दृश्य...