सीवान, नवम्बर 28 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। टाउन हॉल में तीन दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 के दूसरे दिन कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस दौरान प्रतिभागियों ने अपनी कला से न सिर्फ निर्णायक मंडल बल्कि हॉल में बैठे दर्शकों का भी ध्यान खींचा। कार्यक्रम में विजेता प्रतिभाओं को गुरुवार को पुरस्कृत किया गया। कला, संस्कृति व युवा विभाग, बिहार व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव के दूसरे दिन कहानी, कविता लेखन व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय युवा उत्सव में समूह लोकगीत में विवेक कुमार सिंह व साथी, समूह लोक नृत्य में अलका कुमारी व साथी, भाषण प्रतियोगिता में खुशबू कुमारी, कहानी लेखन में निभा कुमारी, कविता लेखन में आयुष कुमार व चित्रकला में उत्कर्ष कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समूह ग...