जहानाबाद, नवम्बर 28 -- मखदुमपुर ,निज संवाददाता। प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय के छात्राओं के द्वारा युवा दिवस के अवसर पर समूह लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई थी। जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में स्कूल की छात्राओं को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था। नृत्य में भाग देने वाले सभी छात्राओं को स्कूल के द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित छात्राओं में आयुषी कुमारी, निभा कुमारी, कृतिका, मधु और अंजली कुमारी शामिल है। इस अवसर पर स्कूल के हेड मास्टर ने सभी छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा कि उनके इस प्रयास से विद्यालय का नाम रोशन हुआ है। फोटो- 28 नवम्बर जेहाना- 19 कैप्शन- युवा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अव्वल आई मखदुमपुर के प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय की छात्राओं को शुक्रवार को सम्मानित करते प्राचार्य।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...