हल्द्वानी, नवम्बर 15 -- कालाढूंगी। कोटाबाग पीएमश्री आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय संस्कृत स्पर्धा शनिवार को सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल बिष्ट के मार्गदर्शन और प्रधानाचार्य हरीश चंद्र बिनवाल के निर्देशन में हुई। समूह गान कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पीएमश्री राजकीय बालिक इंटर कॉलेज कालाढूंगी ने हासिल किया। समूह नृत्य में पीएमश्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कोटाबाग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कालाढूंगी ने प्रथम और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कोटाबाग ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आशु भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटाबाग प्रथम रहा। जबकि श्लोक उच्चारण में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज कोटाबाग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग के ...