रिषिकेष, अक्टूबर 29 -- श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष्य में बुधवार को अंतर महाविद्यालयीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। एकल नृत्य में उत्तरकाशी के आयुष कोटनाला और एकल गायन में कर्णप्रयाग की निकिता अव्वल रहीं। समूह नृत्य में श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश विजेता बना। श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में अंतर महाविद्यालयीय सांस्कृतिक के दूसरे दिन पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। परिसर निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि एकल नृत्य प्रतियोगिता में रामचरण उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के आयुष कोटनाला ने प्रथम, दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के संतोषी शाहिद ने द्वितीय, श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश ...