देहरादून, मई 29 -- देहरादून। उत्तराखंड फैडरेशन ऑफ मिनिस्टीरियल सर्विसेज एसोसिएशन ने गुरुवार को सचिव कार्मिक शैलेश बगोली से मुलाकात की। समूह ग के कर्मचारियों को गृह तहसील में ही तैनाती दिए जाने की मांग की। अध्यक्ष पूर्णानंद नौटियाल और महामंत्री मुकेश बहुगुणा ने कहा कि गृह तहसील की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही मुख्य प्रशासनिक अधिकारियों के कर्तव्य, दायित्वों का संशोधित शासनादेश जारी किया जाए। कॉमन सेवा नियमावली बनाई जाए। फेडरेशन ने उद्योग सचिव विनय शंकर पांडे से मुलाकात कर राजकीय मुद्रणालय रुड़की मे मिनीस्टीरियल कार्मिकों के पदों मे कटौती किए जाने का विरोध किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...