बुलंदशहर, जुलाई 31 -- नगर के डीएम रोड स्थित रैनेसा स्कूल में मंगलवार को अंतर सदन समूह गायन प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और गायन के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी छह सदनों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। समूह गायन की श्रृंखला में सबसे पहले चंद्रशेखर सदन के प्रतिभागियों ने युग रामराज का आ गया सहित अन्य भजनों की प्रस्तुति देकर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया इसके अलावा खुराना, रमन सदन, सेन सदन, टैगोर सदन और टेरेसा सदन के प्रतिभागियों एक से बढ़कर एक सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य अशोक माथुर ने बताया कि टेरेसा सदन को प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, रमन सदन को द्वतीय व सेन सदन को तृतीय स्थान मिला। मुख्य प्रशासक अभिराग शर्मा ने छात्रों को ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्स...