बोकारो, अगस्त 10 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बीएसएल खेल विभाग की ओर से स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को आयोजित होने वाले अंतर स्कूल देशभक्ति समूह गान व समूह नृत्य प्रतियोगिता के पूर्व स्कूल टीमों का चयन कर लिया गया। इस चयन प्रतियोगिता का आयोजन सेक्टर 5 स्थित बोकारो क्लब के आडिटोरियम में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सहयक महाप्रबंधक सुभाष रजक ने बताया अंतर स्कूल समूह गान व समूह नृत्य प्रतियोगिता देशभक्ति पर आघारित होगा। जिसमें सभी चयनित 5 स्कूल की टीमों को स्व लिखित गीत व अपने साज व बाजे के साथ प्रस्तुत करना है। जिसमें फिल्मी गाने का रिकार्डिंग गीत व संगीत को नहीं बजाना है। चयन प्रतियोगिता में जिले के कुल 16 स्कूल की टीमों ने हिस्सा लिया। देशभक्ति पर आधारित होगा समूह गान व नृत्य : अंतर स्कूल समूह गान व समूह नृत्य प्रतियोगिता देश ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.