काशीपुर, अगस्त 24 -- काशीपुर, संवाददाता। भारत विकास परिषद देवभूमि शाखा इकाई के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रविवार को खड़कपुर देवीपुरा स्थित एक रिसॉर्ट में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा अध्यक्ष डॉ. शिखा चौहान ने किया। हिंदी गीतों पर आधारित समूहगान प्रतियोगिता की प्रस्तुति की गई। इस दौरान संस्था द्वारा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के विषयों में पारंगत शिक्षक, शिक्षिकाओं, शिक्षाविद् समेत अतिथियों व मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में पं. जीबी पंत इंटर कॉलेज प्रथम, समर स्टडी स्कूल द्वितीय और कविता माडर्न पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने प...