हल्द्वानी, अक्टूबर 4 -- हल्द्वानी। भारत विकास परिषद काठगोदाम की शाखा स्तरीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता शनिवार को हुई। मुख्य अतिथि डीआईजी सीआरपीएफ एसडी पांडे, भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ.विनय खुल्लर, प्रधानाचार्य मीना सती, अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसमें 10 स्कूलों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में विनीता पांडे, लता कुंजवाल व प्रभाकर जोशी रहे। पहले स्थान पर इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल रहा। दूसरे पर जेडीएम और तीसरे स्थान पर सेंट थेरेसा स्कूल रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...