संभल, दिसम्बर 12 -- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गुरुवार को बिजनौर जिले से 20 आईसीआरपी टीमें समूह गठन को पहुंचीं। इन टीमों को बनियाखेड़ा ब्लॉक में उपायुक्त स्वत रोजगार द्वारा ब्रीफिंग दी गई। योजना के मुताबिक 10 टीमें ब्लॉक बनियाखेड़ा, 4 टीमें बहजोई, 3 टीमें जुनावई और 3 टीमें रजपुरा ब्लॉक की चयनित ग्राम पंचायतों में भेजी गई। डीडीओ ने बताया कि यह टीमें अगले 15 दिनों तक संबंधित ग्राम पंचायतों में रहकर गरीब व जरूरतमंद महिलाओं के स्वयं सहायता समूह का गठन करेंगी। उन्होंने बताया कि मिशन का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाते हुए उन्हें रोजगारोन्मुखी गतिविधियों से जोड़ा जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...