कौशाम्बी, मार्च 9 -- सदर ब्लॉक में समूहों के गठन की प्रगति ठीक नहीं है। समीक्षा के दौरान प्रगति खराब पाये जाने पर सीडीओ ने बीडीओ मंझनपुर देवेंद्र कुमार ओझा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इतना ही नहीं मामले में तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव पांच मार्च को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में समूह कठन के लक्ष्य तथा पूर्ति के सम्बंध में समीक्षा की। समीक्षा में सीडीओ ने पाया कि लक्ष्य 401 के सापेक्ष 335 समूहों का ही गठन हो सका है। 66 समूहों का गठन अभी भी अवशेष है। मामले में सीडीओ ने बीडीओ मंझनपुर को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के भीतर जवाब तलब किया है। हिदायत दिया है कि जवाब संतोषजनक नहीं मिलने व 12 मार्च तक शतप्रतिशत प्रगति नहीं होने पर मध्यावधि प्रतिकूल प्रविष...