हरदोई, अगस्त 18 -- हरदोई। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की योजना में जनपद धरातल पर पहुंच चुका है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में नए महिला समूहों के गठन के वार्षक लक्ष्य को पूरा करने में जनपद की रैंकिंग प्रदेश में अंतिम पायदान पर है। महिला समूहों की खाता पत्रावली बैंक में भेजने की प्रगति में भी जनपद ने मात्र 29 प्रतिशत प्रगति की है। डीएम अनुनय झा के नाराजगी जताए जाने के बाद मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने उपायुक्त स्वत: रोजगार का स्पष्टीकरण तलब किया है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया वित्तीय वर्ष के जुलाई माह के अभिलेखों की पड़ताल में हरियावां विकास खंड की प्रगति 68 प्रतिशत पाई गई, वहीं शाहाबाद विकास खंड की प्रगति 69 प्रतिशत मिली, इन आंकड़ों के साथ जनपद समूह गठन के लक्ष्य में प्रदेश के 78 जनपदों में सबसे नीचे पहुंच गया है।...