मिर्जापुर, अगस्त 22 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। खंड विकास अधिकारी विजय शंकर त्रिपाठी की अध्यक्षता में शुक्रवार को ब्लॉक सभागार में आकांक्षी ब्लॉक को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में पांच विषयों के 49 सूचकांकों के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित दिए गए। जिस सूचकांक में अपेक्षित प्रगति नहीं है उसे सुधार करने, विभाग के समस्त सूचकांकों को अपडेट करने को निर्देशित किया गया। वहीं समूह की महिलाओं को रिवाल्विंग फंड बढ़ाने, आरसिटी की ट्रेनिंग करा कर कैप्शन के लिए 29 वर्ष के युवकों को रोजगार देने का निर्देश दिया। एडीओ कृषि को कृषक संगठन पोर्टल उत्पादन बढ़ाने का भी निर्देश दिया। एडीओ पंचायत को ग्रामों में पोर्टल पर खराब डाटा में सुधारने का निर्देश दिया। इस दौरान उपस्थित रहे प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार, बीईओ प्रकाश चंद यादव, एडीओ पंचायत रूप...