रामपुर, फरवरी 1 -- समूह के नाम पर महिलाएं लाखों की ठगी का शिकार हुई तो हंगामा हो गया। आरोपी सैकड़ों महिलाओं से ढाई हजार के हिसाब से रुपये जमा कर मौके से फरार हो गए। थाने पहुंची महिलाओं ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के खौद चौराहे का है। आठ दिन पहले चौराहे के पास शिल्पा फ़िनकैप प्राइवेट लिमिटेड महाराष्ट्र के नाम से एक कार्यालय खोला गया था। कार्यालय खोलने वाले चार युवक खुद को शाहजहांपुर ओर लखनऊ का रहने वाला बताते थे। आरोपियों ने गांव-गांव घूम कर महिलाओं के समूह बनाने शुरू किया। प्रत्येक महिला को 50 हजार रुपये अनुदान देने के नाम पर ढाई ढाई हजार रुपए जमा कराए गए। इस दौरान टांडा, स्वार, नरपतनगर, खौद, रतनपुरा शुमाली, रसूलपुर, भोट, आदि गांव की सैकड़ो महिला...