श्रावस्ती, जून 22 -- श्रावस्ती। आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने विकास क्षेत्र सिरसिया के अनुसूचित जनजाति बाहुल्य ग्राम-मोतीपुर कलां पहुंचकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकत की। साथ ही संवाद कर उनके व्यवसाय के बारे में जाना। उन्होंने तमन्ना स्वयं सहायता समूह, मां गंगे स्वयं सहायता समूह व ज्योति स्वयं सहायता समूह के उत्पाद गुलाब जल, मूंज की डलिया, ओडिया कला व गोन्द की बनाई जाने वाली चटाई को देखा। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के ब्लाक एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि समूह के कोषाध्यक्ष को प्रशिक्षित किया जाय, जिससे व समूह के आय-व्यय का ब्यौरा रख सकें। साथ ही बनाये जाने वाले उत्पादों की मार्केटिंग पर पूरा ध्यान दिया जाय।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...