गोरखपुर, नवम्बर 15 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा थाना क्षेत्र के जुड़ियान टोला भरवटिया में कर्ज की किस्त जमा करने की बात कहने पर एक महिला को पीटकर घायल करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जुड़ियान टोला भरवटिया निवासी शांति देवी ने बताया कि गांव की एक महिला की आर्थिक स्थिति खराब होने पर उन्होंने समूह से कर्ज दिलाकर पैसे दिए थे और किस्त समय से भरने की बात कही थी। लेकिन वह महिला दो वर्ष से किस्त जमा नहीं कर रही थी। समूह का पैसा शांति देवी के नाम से निकला था, इसलिए अधिकारी उनसे किस्त भरने का दबाव बना रहे थे। इस पर शांति देवी ने जब संबंधित महिला से किस्त जमा करने को कहा तो वह उलझ गई और अपने परिवार के साथ मिलकर लोहे के रॉड से उन पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप ...