जौनपुर, सितम्बर 12 -- जौनपुर, संवाददाता। शताब्दी संकल्प 2047 समृद्धि शताब्दी पर्व के तहत गुरुवार को कलक्ट्रेट परिसर में बाल विकास व पुष्टाहार विभाग तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से लगाए गए प्रदर्शनी का नोडल अधिकारियों और जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इस मौके पर सेवानिवृत्त आईपीएस राजकुमार विश्वकर्मा, सेवानिवृत्त आईपीएस प्रमोद कुमार, मानवाधिकार आयोग की सचिव धनलक्ष्मी, पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रोफेसर धरनीधर दुबे, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सुरेश कन्नौजिया, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाडिया, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। स्टॉलों का अवलोकन करते हुए नोडल अधिकारियों ने उत्पादों की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया। साथ ही दो बच्चों दक्ष...