मुजफ्फर नगर, जुलाई 16 -- ब्लाक मिशन प्रबंधक की गांव मोहम्मदपुर-रायसिंह समूह की महिला ने दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई की। मिशन प्रबंधक ने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से हमलावरों पर कार्रवाई व अपनी जान-माल की सुरक्षा की मांग की है। ब्लाक मिशन प्रबंधक संजीव कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि वह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत कर्मचारी है। उसे उप कृषि प्रसार कार्यालय बुढाना में बुलाया गया। वहां पर पहले से बैठे कुछ अज्ञात व्यक्ति व समूह की एक बैठी हुई थी। वह बीएमएम नितिन के साथ बातचीत करने के लिए वहां गया, तो उसी दौरान महिला ने उसके साथ गाली गलोच व बेल्ट से हमला कर दिया। वह भागकर बीडीओ कार्यालय में आया। महिला के द्वारा बीडीओ के सामने भी उससे बदतमीजी की गई तथा उस पर रेप, कपडे फ़ाडने व रिश्वत लेने का आरोप लगाया। उसे धमकी दी जा रही है। कर्मचा...