मऊ, मार्च 2 -- मऊ, संवाददाता। समूह की महिलाओं को रोजगार करने देने के लिए लोन देने वाली नेटवर्क कंपनी में कार्यरत उप शाखा प्रबंधक के खिलाफ उप आंचलिक प्रबंधक की तहरीर पर पांच लाख 84 हजार रुपए गबन के मामले में सरायलखंसी थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई है। देवरिया जनपद के रामगुलाम टोला जीउत चौक निवासी एवं नेटवर्क कंपनी के उप आंचलिक प्रबंधक अंकुर सिंह ने सरायलखंसी थाने में दिए गए तहरीर में बताया कि वह एक नेटवर्क लिमिटेड कंपनी में उप आंचलिक प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। कंपनी की ऑफिस सरायलखंसी थाना क्षेत्र के परदहां गेट ब्लॉक स्थित पुलिस रिजर्व लाइन के पास है। इसी कंपनी में बलिया जनपद के बहादुरपुर देवकली निवासी अशफाक उप शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत था। आरोप लगाया कि उप शाखा प्रबंधक म...