मुंगेर, जून 10 -- संग्रामपुर, एक संवाददाता। संग्रामपुर प्रखंड अंतर्गत ददरीजाला पंचायत की भीखाडीह गांव की 40 महिलाओं ने पूर्व प्रमुख भुनेश्वर मांझी एवं उनकी पत्नी बबीता देवी पर समूह की राशि गबन करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को अंचलाधिकारी को आवेदन दिया। अंचलाधिकारी को दिए आवेदन में बताया गया है कि 20-20 सदस्यों का दो समूह चलाया जा रहा था। उसमें पूर्व प्रमुख भुनेश्वर मांझी एवं उनकी पत्नी बबीता देवी भी थी। हम सभी सदस्य 50 रुपया हर महीने जमा करते थे। दोनो समूह को दो -दो लाख रुपये बैंक से लोन मिला। उस समय भुनेश्वर मांझी ने कहा कि इस पैसे से जमीन खरीद लेते है और सभी को बराबर में बांट देंगे। उक्त जमीन को उसने अपने नाम से खरीद लिया। लेकिन 12 साल बीतने को है अब जब जमीन बांटने कहते हैं तो कहता है अब जमीन नही देगें। रविवार को पंचायत बैठा था लेकिन उस...