बिजनौर, जनवरी 28 -- ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत पीपलसाना में समूह की महिलाओं ने जागरुकता रैली निकाली। उत्तरप्रदेश राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत लिंग आधारित हिंसा के विरुद्ध चलाए जा रहे राष्ट्रीय अभियान को लेकर गांव में जागरुकता रैली निकाली गई। समूह की महिलाओं ने विभिन्न बैनर और नारों के माध्यम से लोगों को लिंग आधारित हिंसा रोकने को प्रेरित किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान जुगनू देवी, पहचान प्रेरणा संकुल समिति की अध्यक्ष आशा देवी, संध्या देवी समूह सखी सोनी देवी, ललिता देवी, मिथलेश देवी, कविता देवी, सरिता देवी, सुमन देवी, जगवती देवी आदि महिलाओं ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...