छपरा, जनवरी 23 -- छपरा, एक संवाददाता। समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नगर प्रशासन कृतसंकल्पित है । प्रशासन की ओर से रोजगार उपलब्ध कराने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को हमेशा प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को छपरा नगर निगम द्वारा संचालित श्यामा स्वयं सहायता समूह के जनरल स्टोर का उद्घाटन नगर मिशन प्रबंधक अर्चना कुमारी और रमेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया गया। मालूम हो कि समूह की महिलाओं को रोजगार के लिए बैंक से पिछले दिनों ऋण मिला। ऋण की मिली राशि व अपनी पूंजी लगाकर समूह की महिलाओं ने रोजगार शुरू किया। समूह की महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रहीं हैं। महिलाओं का कहना है कि लगन और मेहनत के साथ काम करने से सफलता अवश्य मिलेगी। नगर मिशन प्रबंधक अर्चना कुमारी के द्वारा समूह की महिलाओं को रोजगार के लिए सहयोग,सु...