शामली, जुलाई 5 -- स्वयं सहायता समूह एओपी की पदाधिकारी महिलाओं ने शुक्रवार को डीएम कार्यालय में शिकायती पत्र देकर टीएसआर प्लाट की एओपी का गठन का कार्याकाल पूरा होने पर टीएसआर की अध्यक्ष को बदलने की मांग की है। शुक्रवार को दिए शिकायती पत्र में उन्होने कहा कि सीएलएफ आजाद महिला के अन्तर्गत गांव गंगेरू में जीवन ज्योति प्रेरणा महिला लघु उद्योग इकाइ स्थापित की गई थी। जिसमें 300 समूह की महिला पदाधिकारियों द्वारा 30 हजार रूपये की धनराशि देकर एओपी का गठन किया था। टीएचआर प्लाट की गाईडलाइन के अनुसार एओपी के पदाधिकारियों को बदलने एवं कार्यकारणी बदलने का दो वर्ष का समय है। जबकि टीएचआर प्लाट की एओपी का गठन हुए दो वर्ष का समय पूरा हो गया है। आरोप है कि टीएसआर प्लाट की अध्यक्ष सविता ने कारोडों रूपये की गडबडी की हुई है। जिसकी जांच जिले के उच्चधिकारियों द्व...