रुडकी, फरवरी 21 -- रामनगर स्थित जिला उद्योग केंद्र में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की ओर से शुक्रवार को आयोजित प्रशिक्षण शिविर में समूह की महिलाओं को सिलाई मशीन चलाना सिखाया। 15 दिवसीय प्रशिक्षण के समापन पर महिलाओं को प्रमाणपत्र के साथ ही सिलाई किट भी वितरित की जाएगी। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की ओर से ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं के लिए प्रशिक्षण शुरू किया गया है। शिविर में रुड़की ब्लॉक की 10 ग्राम पंचायतों की 20 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में महिलाओं को सिलाई मशीन ऑपरेट करना सिखाया जा रहा है। सहायक खंड विकास अधिकारी केके कांडपाल ने कहा कि यह प्रशिक्षण समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होगा। स्वचालित मशीन से काम करना महिलाओं के लिए बेहद आसान हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...