हरदोई, मई 2 -- हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में सहकारी समितियों के सम्बन्ध में बैठक हुई। सीडीओ ने कहा कि राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस को तैयार किया जाये। नई सहकारी समितियों का पंजीकरण किया जाये। सीडीओ ने प्रबंधक दुग्ध विकास को दुग्ध विकास समिति के खराब प्रबंधन के लिए फटकार लगाई। जनपद में उपस्थित रहने के दिन निर्धारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुग्ध समितियों की सक्रियता सुनिश्चित की जाये। समूह की महिलाओं को डेरी उद्योग से जोड़ा जाये। इस अवसर पर प्रबंधक सहकारिता एके मेहता, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...