लखीमपुरखीरी, जनवरी 29 -- लखीमपुर। आपदा से निपटने, लोगों को जागरूक करने के लिए बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें महिला स्वयं सहायता समूह की 150 से ज्यादा महिलाओं ने भाग लिया। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त थारू जनजाति की आरती राना व डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने दीप जलाकर कार्यशाला की शुरुआत की। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि पूरे विश्व में आपदा के वक्त महिला को फ्रंट रनर माना गया है। उन्होंने महिलाओं से कहा कि आपदा से निपटने के लिए जो टिप्स यहां दिए गए हैं उनको ध्यान से सुनें और मास्टर ट्रेनर बनकर घर-गांव के लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि किसी भी आपदा के दौरान बच्चे, वृद्ध व बीमार व्यक्ति व महिलाएं सबसे अधिक संवेदनशील होते हैं। एडीएम संजय कुमार सिंह ने कहा कि आपदाओं की रोकथाम, आपदा के के समय क्या व क्या न ...