कोडरमा, अगस्त 25 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उप विकास आयुक्त रवि जैन की अध्यक्षता में उप विकास आयुक्त सभागार में उप समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पलाश (जेएसएलपीएस) की डीपीएम एवं एलडीएम कोडरमा द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लक्ष्य के अनुरूप अगस्त माह तक की प्रगति प्रस्तुत की गई। इसमें समूह के क्रेडिट लिंकेज, ऋण निकासी, बीमा क्लेम सेटलमेंट एवं वल मुद्रा लोन की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई। समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी ब्रांच मैनेजर एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधकों को कार्य में तेजी लाने और तय लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी बैंक शाखा में यदि दस्तावेज लंबित रहते हैं तो इसकी सूचना तुरंत वरीय पदाधिकारी को दी जाए। उन्होंने सभी बैंकों के वरीय पदाधिकारियों एवं जेएसएलपीएस कर्मियों को आपसी समन्वय से कार...