गौरीगंज, फरवरी 15 -- अमेठी। संवाददाता फूलों का गुलदस्ता स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की जिंदगी को गुलजार करेगा। जिले के चारों तहसीलों में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं फूलों के गुलदस्ते बनाएंगी। गुलदस्तों की बिक्री के लिए उन्हें बाजार उपलब्ध कराई जाएगी। गुलदस्तो की बिक्री कर महिलाएं आर्थिक स्वावलंबन की राह पर आगे बढ़ेंगी। विभिन्न कार्यक्रमों में फूलों के बुके देने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। लगभग सभी प्रमुख बाजारों में फूलों के बुके की दुकान खुली हुई है। जहां पर दुकाने नहीं है वहां जिला मुख्यालय से या फिर पड़ोसी जनपदों से बुके लाना पड़ता है। एक बुके की कीमत भी बाजार में 200 से लेकर 500 रुपये तक है। सीडीओ ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बुके बनाने का प्रशिक्षण दिलवाकर उन्हें बुके बनाने के काम में लगाने की योजना तैयार की है। पहले चरण में प...