शामली, जून 29 -- कांधला। दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ब्लॉक परिसर में परिसर मे जीवन ज्योति प्रेरणा महिला लघु उधोग से जुड़ी एओपी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गंगेरु स्थित पुष्टाहार यूनिट समितिअध्यक्ष के नदारद होने एवं पिछले दो वर्षों का ब्यौरा प्रस्तुत न करने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने हंगामा किया। बैठक के दौरान मौजूद अधिकारियों ने महिलाओं को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया। शनिवार को खंड विकास के प्रांगण मेंखण्ड विकास अधिकारी नत्थूराम की अध्यक्षता मे दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ब्लॉक परिसर में परिसर मे जीवन ज्योति प्रेरणा महिला लघु उधोग से जुड़ी एओपी बैठक का आयोजन किया गया। एपीओ कांधला, कैराना, शामली की 300 महिलाओ का समूह की महिलाओं ने भाग लिया। बैठक में सम...