लखीमपुरखीरी, जून 13 -- समूह की महिलाएं अब गांवों में आपदा प्रबंधन संभालेंगी। इन महिलाओं को दो दिवसीय ट्रेनिंग दी गई। शुक्रवार को विकास भवन में प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं से दी गई ट्रेनिंग को लेकर सवाल भी पूछे गए। इस दौरान आपदा प्रबंधन कार्य योजना का निर्माण कैसे किया जाए इसकी जानकारी दी गई। प्रशिक्षक चंदन कुमार द्विवेदी, सुनील कुमार, रवि राय व दीपक कुमार के अलावा जिले में तैनात आपदा विशेषज्ञ अंकित कुमार राज, आपदा मित्र हरिश गुप्ता, रवि प्रकाश व नागेन्द्र गुप्ता ने प्रशिक्षण दिया। चंदन कुमार ने बताया कि स्वयं सहायता समूह सखी को आपदा प्रबंधन कार्ययोजना का निर्माण कैसे करें इसके बारे में बताया गया। राहत कार्यालय लखनऊ द्वारा निर्मित एप राहत सेवा एप पर सात दिवसीय प्रशिक्षण राज्य स्तर पर दिया गया। इसी को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। एडीएम...