जौनपुर, मार्च 11 -- सिकरारा। क्षेत्र के खानापट्टी गांव स्थित पंचायत भवन पर सोमवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत उड़ान प्रेरणा शंकुल संघ की समीक्षा बैठक हुई। इसमें समूह की दीदियों को लखपति बनाने को लेकर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी सर्वेश मोहन श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने वाली योजनाओं पर प्रकाश डाला। समूह की दीदी को लखपति बनने के लिए प्रोत्साहित किया। जिला मिशन प्रबंधन से गुलाबचंद सरोज, एडीओ आइएसबी कृष्णकुमार मिश्रा, एडीओ कोऑपरेटिव ब्रह्मजीत सिंह ने भी मिशन के कार्यो व उद्देश्यों पर चर्चा की। बैठक में सम्बंधित सीएलएफ के विभिन्न कैडर समूह सखी, बैंक सखी, आजीविका सखी सहित सम्बंधित 13 ग्राम संगठनों से 156 दीदियों ने प्रतिभाग किया। अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि सुशील...