कौशाम्बी, सितम्बर 27 -- संदीपन घाट थाने के मलाक मोइनुद्दीनपुर गांव में तीन सालों से संचालित महिला स्वयं सहायता समूह के खाते से अपने निजी कार्य के लिए रुपये निकाल लिए गए। विरोध करने पर सदस्यों को समूह से निकालने का आरोप है। मूरतगंज ब्लाक अंतर्गत मलाक मोइनुद्दीनपुर गांव में संचालित महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य मंजू देवी पत्नी रंजिश, रीता देवी पत्नी महंत लाल, सुनीता देवी पत्नी लखन, सीमा देवी पत्नी मान सिंह, शांति देवी पत्नी रामफल, इंद्राणी देवी पत्नी हीरालाल, उपासना देवी पत्नी भीम निवासीगण दुधारा मजरा मलाक मोइद्दीनपुर ने आरोप लगाया कि उनके ग्राम सभा में एक महिला स्वयं सहायता समूह संचालित है। आरोप है कि वह प्रति माह सौ रुपये समूह के बचत खाता में जमा कर रहे थे। बिना किसी सदस्य को जानकारी दिए समूह के खाता से अध्यक्ष ने अपने पति के साथ मिल क...