कुशीनगर, फरवरी 17 -- कुशीनगर। चौराखास थाना क्षेत्र के कोइलसवां बुजुर्ग के टोला कपरधिक्का निवासी एक महिला को समूह का लोन दिलाने के नाम पर कर्मचारी बता कर एक व्यक्ति ने 17 हजार रुपये खाते में ट्रांसफ़र करा लिया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है। कपरधिक्का निवासी लालबहादुर ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि पिछले 13 फरवरी को एक व्यक्ति घर पहुंचा और पत्नी से चेतन इण्डिया समूह पथरदेवा देवरिया शाखा का कर्मचारी बताते हुए लोन दिलाने की बात कही। इसके बाद वह पत्नी से उसका आधार कार्ड और अन्य डाक्यूमेंट्स लेकर चला गया और फाइल तैयार करने तथा अन्य कागजात के लिये 17638 रूपये दो बार में मिलाकर खाते में ट्रासंफर करा लिया। बताया कि एक घंटे में रूपये मिल जायेगा। दूसरे दिन एक लाख दस हजार का चेक पत्नी के नाम से देकर चला गया। चेक ल...