रामपुर, अगस्त 1 -- रामपुर। जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास प्रज्ञा वाजपेयी ने बताया अनुसूचित जाति के लोगों के समूह या क्लस्टर बनाकर उनके स्वरोजगार की आसान बनाई जाएगी। सरकार की ओर उन्हें पीएम अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम अजय) के तहत स्वरोजगार इकाई स्थापना पर न केवल अनुदान मिलेगा बल्कि बैंक से ऋण भी दिलाया जाएगा। प्रति व्यक्ति 50,000 रुपये अथवा परियोजना लागत का 50 प्रतिशत जो कम हो, सरकार की ओर से अनुदान दिया जाएगा। परियोजना लागत का पांच प्रतिशत प्रति लाभार्थी का अंशदान रहेगा। जबकि शेष धनराशि बैंक के माध्यम से ऋण के रूप में प्राप्त होगी। बुटीक, ब्यूटी पार्लर, मुर्गी पालन, डेयरी एवं वर्मी कंपोस्ट, बकरी पालन, जन सुविधा केंद्र, सोलर पैनल इंस्टलैशन टेक्निशयन, लाजिस्टिक वाहन चालक, दो व तीन पहिया मैकेनिक सर्विस सेंटर, आटो रिक्शा/ई-रिक्शा चालक ...