उरई, नवम्बर 17 -- उरई। ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने की कवायद जारी है। इस वर्ष 455 नए समूह गठन करने का लक्ष्य है। इससे साढ़े चार हजार महिलाए जोड़ी जाएंगी और वह अपना खुद का रोजगार स्थापित कर आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगी। स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को जोड़कर स्वरोजगार की कवायद चल रही है। नवगठित समूहों को शासन द्वारा 30 हजार तक का रिवाल्विंग फंड एवं डेढ़ लाख की सामुदायिक निवेश निधि का आवंटन किया जाएगा, जिससे वह सुविधानुसार स्वरोजगार स्थापित कर सकें। साथ ही नवगठित समूह को एक से लेकर छह लाख तक का ऋण भी बैंकों से कम ब्याज पर दिलाया जाएगा। बैंकों से लोन लेकर समूह से जुड़ी महिलाएं कृषि आधारित कार्यों के साथ सिलाई, बुनाई, दुकान निर्माण टेंट हाउस, संचालन से लेकर विभिन्न प्र...