बुलंदशहर, जून 9 -- अगौता ब्लॉक में महिला समूह और ब्लॉक मैनेजर द्वारा किए गए 50 लाख रुपये के घपले के बाद अब जिले के 13 हजार सभी समूह जांच के दायरे में आ गए हैं। विगत वर्ष समूहों को दिए गए बजट की जांच होगी और इसे किस प्रकार से खर्च किया गया, इसमें ब्लॉक मैनेजरों की क्या भूमिका रही है? इसकी पूरी जांच कराई जाएगी। विगत वित्तीय वर्ष जिले में 13 हजार समूहों में प्रत्येक समूह को 1.10 लाख रुपये मिले थे। विभागीय अफसर अब उक्त राशि की जांच कराएंगे। यह राशि सीधे विभाग द्वारा ब्लॉक संगठनों को भेजी गई थी इसके बाद समूहों के खातों में राशि गई थी। करीब डेढ़ करोड़ रुपये महिला समूहों को जिले से आजीविका मिशन द्वारा दिए हैं। महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए शासन द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना को शुरू किया गया और इस योजना में महिलाओं के समूह ब...