बहराइच, अगस्त 28 -- बहराइच,संवाददाता। डीएम ने कम्युनिटी इन्वेस्मेन्ट निधि, समूहों के ट्रांजिक्शन मॉनीटरिंग स्टेटस, कलस्टर लेविल फेडरेशन रिपोर्ट, ब्लॉकवार सीसीएल रिपोर्ट, एसएसजी ट्रेनिग, बैंक प्रशिक्षण इत्यादि कार्यों की समीक्षा किया। कहा कि स्वरोज़गार सृजन का सबसे बढ़ा मंच एनआरएलएम है। लिहाजा समूहों को चयनित ट्रेड से गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण मुहैया कराएं। साथ ही बैंकों से समन्वय कर उन्हें समय पर ऋण संग उनके उत्पादों की ब्रांडिंग भी कराने में मदद करें। कलेक्ट्रेट में समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि सिर्फ समूहों का चयन कर लेने से ही जिम्मेदार खत्म नहीं हो जाती है, बल्कि समूहों के उत्पादों के बेहतर बांडिंग एवं मार्केटिंग के लिए स्किल डेवलप करें। कहा कि वर्तमान समय में लोग बाज़ार जाने के बजाय ऑनलाइन ही खरीदारी करने को प्राथमिकता दे रहें। इसलिए स...