पौड़ी, नवम्बर 16 -- खंडस्तरीय संस्कृत स्पर्धा का जीआईसी पौड़ी में आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग के समूहनृत्य व समूहगान में राबाइंका पौड़ी, नाटक में राइंका पौड़ी ने पहला स्थान हासिल किया। श्लोकोचारण व आशुभाषण में सविमं क्यूंकालेश्वर की प्रिंसी ने पहला स्थान पाया। वरिष्ठ वर्ग के समूहनृत्य व समूहगान में राबाइंका पौड़ी, नाटक में राइंका पौड़ी ने बाजी मारी। आशुभाषण में दिव्यांशु चंदोला व श्लोकोच्चारण में मीनाक्षी अव्वल रहे। इस मौके पर प्रतियोगिता के संयोजक रामेश्वर प्रसाद डोबरियाल, तेजराम ममगांई, रश्मि कोली, सौरभ नौटियाल, वेद्रपकाश डोभाल आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...