मुरादाबाद, नवम्बर 9 -- मुरादाबाद। भारत विकास परिषद के उत्तर-मध्य क्षेत्र-प्रथम के तत्वावधान तथा रुहेलखण्ड पश्चिम प्रान्त की मैत्री शाखा के संयोजन में रविवार को क्षेत्र स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन बुद्धिविहार स्थित व्हाइट हाउस में हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं ने समूह बनाकर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि टीएमयू के कुलाधिपति सुरेश जैन ने दीप प्रज्ज्वलन करके की। अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष एनसीआर डॉ. तरुण शर्मा ने की, जबकि मुख्य वक्ता राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री विनीत गर्ग और विशिष्ट अतिथि एमआईटी के निदेशक वाईपी गुप्ता रहे। प्रतियोगिता में कुल सात टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें जेसी पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर (उत्तराखंड पूर्व प्रान्त) की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आरएएन पब्लिक स्कूल, बिलासपुर (रुहेलखण्ड पश्च...