चमोली, नवम्बर 16 -- रविवार को जीजीआईसी गौचर में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार की ओर से खंड स्तरीय संस्कृत स्पर्धा का आयोजन किया गया। इस दौरान कनिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता में समूहगान कनिष्ठ में जीआईसी कर्णप्रयाग प्रथम, जीजीआईसी गौचर द्वितीय तथा जीआईसी लंगासू तृतीय रहे। समूह नृत्य कनिष्ठ में जीजीआईसी गौचर प्रथम, जीआईसी नैनीसैंण द्वितीय, जीआईसी लंगासू तृतीय स्थान पर रहे। श्लोकोच्चारण में बद्रीश कीर्ति संस्कृत महाविद्यालय सिमली के छात्र ऋतिक पुरोहित प्रथम, जीआईसी नैनीसैंण की छात्रा मानवी द्वितीय, जीआईसी कनखुल की तनीषा रावत तृतीय स्थान पर रही। वाद विवाद में जीआईसी लंगासू ने प्रथम तथा जीआईसी ने नैनीसैंण द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आशुभाषण में जीआईसी लंगासू की छात्रा परीषा नगवाल प्रथम तथा जीआईसी नैनीसैंण के प्रिंस भंडारी द्वितीय स्थान पर रहे।...