श्रावस्ती, अप्रैल 15 -- श्रावस्ती, संवाददाता। देश मे एक देश राष्ट्र एक चुनाव की गूंज से प्रेरित होकर भिनगा विधानसभा के प्रबुद्ध जनों की गोष्ठी का आयोजन भिनगा कार्यालय में हुआ। प्रबुद्ध जन संगोष्ठी के मुख्य अतिथि के रूप में सदस्य विधान परिषद पदमसेन चौधरी मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष डॉ मिश्रीलाल वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में भिनगा विधानसभा क्षेत्र से आये अधिवक्ता, अध्यापक, चिकित्सकों व समाज के प्रबुधजनों को संबोधित करते हुए पद्मसेन चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश बड़े सुधारों की तरफ बढ़ रहा है जिसमें से एक राष्ट्र एक चुनाव बहुत ही प्रमुख सुधार है। वर्तमान परिवेश में पूरा भारतवर्ष एक राष्ट्र एक चुनाव की मांग कर रहा है। एक राष्ट्र एक चुनाव का विचार एक साथ चुनाव में जाना जाता है। वरिष्ठ अधिवक्ता ओम प्रकाश शुक...