नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- भारत अगले वर्ष अपनी न्यूक्लियर ट्रायड के समुद्री हिस्से को और मजबूत करने जा रहा है। नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि देश की तीसरी परमाणु-संचालित बैलेस्टिक मिसाइल पनडुब्बी (SSBN) 'INS अरिदमन' अंतिम परीक्षण चरणों में है और जल्द ही नौसेना में शामिल कर ली जाएगी। यह पनडुब्बी भारत की समुद्री परमाणु प्रतिरोधक क्षमता को नई धार देगी।7000 टन विस्थापन क्षमता वाली बड़ी SSBN सूत्रों के अनुसार, INS अरिदमन के समान 7000 टन क्षमता वाली चौथी SSBN (कोडनेम S-4) को भी 2027 तक नौसेना में शामिल किए जाने की संभावना है। भारत की पहली दो SSBN- INS अरिहंत और INS अरिघाट क्रमशः 2018 और 2024 में पूर्ण रूप से परिचालन क्षमता हासिल कर चुकी हैं। इन दोनों का वजन 6000 टन के आसपास है। INS अरिदमन में K-4 बैलेस्ट...