दुमका, सितम्बर 16 -- दुमका, प्रतिनिधि। परियोजना निदेशक आत्मा-सह-कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी की अध्यक्षता में कृषक वैज्ञानिक अन्तरमिलन का आयोजन आत्मा सभागार दुमका में सोमवार को किया गया। कार्यक्रम मुख्यतः जिला सहकारिता पदाधिकारी दुमका कृषि विज्ञान केन्द्र दुमका से वरीय वैज्ञानिक डॉ. किरण कंडिर, परियोजना निदेशक, आत्मा-सह-कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी, दुमका, एनजीओ (प्रसारी) की और से एक्जीक्यूटिव दिवेन्दु साहा शामिल हुए। कार्यक्रम का मुख्य विषय सब्जी फसलों का उत्पादन एवं कीट एवं रोग प्रबंधन था। सर्वप्रथम जिला सहकारिता पदाधिकारी दुमका की ओर से जानकारी दी गई कि समुह में खेती कर किस प्रकार सब्जीयों का बेहतर बाजार में कीमत निर्धारण किया जा सकता है। वहीं बाहर के बाजारों में भी अपने उत्पादों को बेचा जा सकता है। कृषि विज्ञान केन्द्र की वरीय वैज्ञानिक...